
हातोद के लोगो को गुदगुदाया अंग्रेजों के ज़माने के जेलर ने
सद्भाव शहीद स्मृति द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अंग्रेजों के ज़माने के जेलर यानी हिन्दी फिल्मों के मशहूर हास्य कलाकार श्री असरानी हातोद के लोगों से मुखातिब हुए। दि 14 दिसंबर को हुए इस कार्यक्रम में अपने ख़ास अंदाज से फिलम कलाकार श्री असरानी ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने कहा कि हातोद आकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई। इस क्षेत्र के लोगों से चर्चा में उन्होंने विधायक श्री सत्यनारायण पटेल की भूरी- भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा की श्री पटेल से उनकी मित्रता के चलते वे यहाँ आये है और उन्होंने लोगों से ये वादा किया कि आगे भी जब भी श्री पटेल उन्हें मालवा की इस धरती पर बुलाएंगे तो वो अपने सौकड़ों काम छोडकर भी यहाँ आने को तैयार रहेंगे। इस पर श्री पटेल ने उन्हें मकर सक्रांति पर फिर से इंदौर आने और यहाँ के लोगों के साथ पतंगबाजी करने और गिल्ली डंडा खेलने का न्यौता दिया जिसे श्री असरानी ने तुरंत स्वीकार कर लिया।असरानी ने संस्था की तरफ से हातोद के प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं का सम्मान किया तथा स्वरोजगार के लिए कई लोगों को संसाधन भी उपलब्ध कराएं। अपनी इस यात्रा के दौरान श्री असरानी ने शहीद पर्वत का दौरा किया और इसे पूरे विश्व में अनूठा बताया। उन्होंने शहीदों की स्मृति के लिए श्री पटेल द्वारा किये जा रहे इस प्रयास में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।