
एक परिवार का सहारा बनी सद्भावना शहीद स्मृति संस्था
Oct 11,2010
विधायक श्री सत्यनारायण पटेल की प्रेरणा से संचालित सद्भावना शहीद स्मृति संस्था बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करती है और उन्हें संसाधन भी उपलब्ध कराती है. संस्था ने देपालपुर क्षेत्र के बेटमा में आर्थिक अभावों से जूझ रहे एक परिवार को संबल दिया.विपरीत परिस्तिथियों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे एक परिवार में मातृशक्ति को परिवार की बागडोर सम्हालनी पडी. ऐसे में “सदभावना शहीद स्मृति संस्था” ने इस “मातृ-शक्ति” की सहायता का फर्ज निभाया.संस्था द्वारा उन्हें रोज़गार के लिए संबल और संसाधन भेट दिए गए.
“सदभावना शहीद स्मृति संस्था” सदैव जरुरतमंदो व बेरोजगारों की सहायता के लिए तत्पर है……….