रामेश्वर पटेल

परिचय

इंदिराजी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर श्री रामेश्वर पटेल ने १९६७ में  राजनीति में प्रवेश किया. आपने पार्टी के संगठन को सशक्त करने में अहम् भूमिका निभाई और सहकारिता के माध्यम से ग्रामीणों के विकास में भी भरपूर योगदान दिया. माननीय श्री अर्जुन सिंह जी के नेतृत्व में राज्य सरकार में मंत्री के रूप में सेवाएं दी. सहकारिता के विकास के लिए तीस से भी ज़्यादा देशों के अध्ययन दौरे भी किये.

नाम:- रामेश्वर पटेल पिता श्री घीसाजी पटेल

जन्म:- 09/09/1943

शैक्षणिक योग्यता:– स्नातक

व्यवसाय:- कृषि कार्य एवं एवं शैक्षणिक संस्थान का संचालन

विशेष रुचि :– सामाजिक कार्य,जनसेवा,पर्यावरण संरक्षण,धार्मिक आयोजन,घुडसवारी,पायलेटिंग एवं निशानेबाजी आदि

राजनीतिक सफर -

लोकसभा प्रत्याशी – वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस ई के प्रत्याशी के रूप में इंदौर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा.

राज्य सरकार में मंत्री – सन् 1988 से 1990 तक म. प्र. मंत्रिमंडल में उपमंत्री के रूप में कार्यरत रहे। मंत्री के रूप में  प्रदेश में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए। इस दौरान देपालपुर विधानसभा क्षेत्र को भी कई सौगात दी. इनमें प्रमुख हैं

(अ) इंदौर जिले के देपालपुर तह. (विधानसभा क्षेत्र) में शास. महाविद्याल की स्थापना एव शास. भवन का निर्माण।
(ब) देपालपुर मे उप जेल की स्थापना।
(स) क्षेत्र के लगभग सभी गांव सड़क से जुड़े।
(द) किसानों के लिए कुएं तथा मोटर पंप तथा सिंचाई हेतु हाई ग्रीड की स्थापना तथा विद्युत संयोजन हेतु आसान पद्धति लागू करवाई गई। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में पेजयल की व्यवस्था हेतु नलकूप लगवाए एवं पानी की टंकियां का निर्माण करवाया

सन् 1982 से 2003 तक इंदौर प्रिमियर को. ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर रहते हुए ग्रामीण एवं शहरी किसानों का प्रतिनिधित्व किया तथा आधुनिक कृषि उपकरणों के लिए जिले के अनेक कृषकों को ऋण एव अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई.
सन् 1984 मार्च में इंका प्रत्याशी होकर विधानसभा का चुनाव लड़ा तथा इंदौर जिले की 8 सीटों में सर्वाधिक 16,000 मतों विजयी हुए.
सन् 1982 से 1985 तक म. प्र. मंडी बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे.
सन् 1980 से 1986 तक कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहे.
सन् 1986 से 88 तक इंदौर जिला सेवादल के अध्यक्ष पद पर रहकर जिले के अनेक ग्रामों में सेवादल के शिविर एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए.
कई वर्षों तक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं फिर अध्यक्ष पद पर रहे.
सन् 1972 से 1980 तक लगातार तीन चुनाव जीतकर तीन बार जनपद अध्यक्ष, इंदौर रहे.

सहकारिता के क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियां -

प्रारम्भ से ही सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और कृषकों के विकास के लिए कृत संकल्पित रहे.सन् 1982 से 2003 तक लगातार इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. बैंक के अध्यक्ष अध्यक्ष रहते हुए किसानों को खेती की नई तकनीक अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा आधुनिक कृषि उपकरण के लिए मालवा क्षेत्र के हज़ारों किसानों को ऋण एव अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई.

कृषि एवं सहकारिता के क्षेत्र में वैश्विक नवाचार और तकनीकी परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए समय-समय पर तीस से भी ज़्यादा देशों की यात्राएं की और यहाँ से प्राप्त अनुभवों को मध्यप्रदेश के ग्रामीण समाज के साथ सांझा कर उनके सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई.

श्री रामेश्वर पटेल – ग्राम भिचौली मर्दाना बायपास रोड इंदौर ((म प्र)
मोबाईल 94250-59081

Print Friendly