श्री सत्यनारायण पटेल के राजनैतिक सफ़र की शुरुआत सोलह साल की उम्र से हो गयी थी. वे अपने पिता और कांग्रेस के समर्पित सिपाही श्री रामेश्वर पटेल के साथ पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने लगे थे. 1983 में नई दिल्ली में हुए सेवादल के राष्ट्रीय शिविर में उन्होंने बाल सदस्य के रूप में भागीदारी की. इस बाल कार्यकर्ता के उत्साह से कांग्रेस के तत्कालीन महासचिव माननीय श्री राजीव गांधी काफी प्रभावित हुए. शिविर के अंतिम दिन उन्होंने शिविर के सबसे छोटे कार्यकर्ता के रूप में श्री पटेल को विशेष रूप से सम्मानित किया.तब से राजीव रत्न गांधी सत्यनारायण पटेल के आदर्श बन गए. राजीव जी को आदर्श मानते हुए श्री पटेल सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे है.
नाम – सत्यनारायण पटेल पिता – श्री रामेश्वरजी पटेल (पूर्व मंत्री म प्र शासन) जन्म तिथि – 25 जुलाई 1967 शैक्षणिक योग्यता – कमर्शियल पायलेट लायसेंस व्यवसाय – कृषि कार्य
विशेष रुचि – सामाजिक कार्य,जनसेवा,पर्यावरण संरक्षण,धार्मिक आयोजन,घुडसवारी,पायलेटिंग एवं निशानेबाजी
राजनीतिक सफर – श्री पटेल मध्यप्रदेश के उन गिने चुने नेताओं में से है जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत से की और पंचायत से लेकर लोकसभा तक के चुनाव में कांग्रेस की विचारधारा को प्रसारित किया।
लोकसभा –
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने श्री सत्यनारायण पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशी के रूप में उनका चयन कांग्रेस के युवा उपाध्यक्ष और सांसद श्री राहुल गांधीजी द्वारा तय की गयी प्रक्रिया से इंदौर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया है.
इसके पहले वे वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस ई के प्रत्याशी के रूप में इंदौर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है.पिछले दो दशकों से मध्यप्रदेश के इस सबसे महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा है वर्ष 1989 से हर चुनाव में भाजपा लाखों वोटों से यहाँ से जीत दर्ज कर रही थी. स्वच्छ एवं साफ़ -सुथरी छवि तथा कुशल प्रबंधन के बल पर 2009 के चुनाव में उन्होंने भाजपा की लीड को घटाकर सिर्फ 11 हज़ार पर सीमित कर दिया. इंदौर में चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में जो सकारात्मक माहौल बना उसका असर आसपास के संसदीय क्षेत्रों पर भी हुआ जिसके चलते उज्जैन,देवास,धार आदि संसदीय क्षेत्रों में कांग्रेस विजयी हुई.
विधानसभा –
वर्ष 1998 में इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 से इंदौर जिले में सर्वाधिक मतों से विधायक चुने गए.वर्ष 2003 में कांग्रेस संगठन ने विधानसभा क्षेत्र बदलकर इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र देपालपुर विधानसभा से चुनाव लडऩे का निर्देश दिया. संगठन के आदेश पर अंतिम समय में तैयारी कर चुनाव लड़ा और मामूली अंतर से पराजित हुए. इंदौर जिले में सबसे कम वोटों से पराजित हुए. और पराजय के बाद क्षेत्र की जनता की सेवा में जुट गए.2008 में देपालपुर से भारी मतों से विजयी हुए. वर्ष 2013 में इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा.
जिला पंचायत –
अपने प्रेरणास्त्रोत राजीवजी के पंचायती राज के सपनों को साकार करने के उद्देश्य से वर्ष 1994 में जनपद एवं ज़िला पंचायत इंदौर के चुनाव में भारी बहुमतों से विजयी हुये. ज़िला पंचायत इंदौर के अध्यक्ष भी चुने गये.वर्ष 1997-98 में नई दिल्ली में आयोजित ज़िला पंचायत अध्यक्षों के राष्ट्रीय सम्मेलन में ज़िला पंचायत संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए.
कांग्रेस संगठन
- प्रदेश कांग्रेस – वर्ष 1995-96 में म प्र कांग्रेस पंचायत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष।
- प्रदेश युवक कांग्रेस - वर्ष 1991-93 प्रदेश युवक कांग्रेस के महामंत्री।
- ज़िला युवक कांग्रेस – वर्ष 1990-91 इंदौर ज़िला युवक कांग्रेस का महामंत्री।
- ग्राम पंचायत – सन 1989 में लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी ग्राम पंचायत के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में प्रवेश किया. ग्राम पंचायत भिचौली मर्दाना के पंच एवं तत्पश्चात निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए.
- सन 1985-87 तक एन एस यू आई के ज़िला पदाधिकारी रहे.
राष्ट्रीय एकता सदभाव यात्रा 2002 - देश के युवाओं में राष्ट्रीयता की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से वर्ष 2002 में राष्ट्रीय एकता एवं सदभाव यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग दो सौ युवाओं ने भाग लिया. इंदौर से अजमेर जयपुर चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा अमृतसर जलियावाला बाग से वाघासीमा पहुंची वहां से वैष्णोदेवी देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश से दिल्ली पहुँची.वहाँ आदरणीय सोनिया जी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से भेंट कर उनसे आग्रह किया कि युवाओं के मन में राष्ट्रभक्ति का भाव जगाने और उन्हें कांग्रेस के उद्देश्यों से जोडने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजन किए जाए.
मासिक चौपाल चर्चा - कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर पर पहुंचाने के लिए देपालपुर पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए इंदौर के ग्रामीण अंचल में मासिक चौपाल चर्चा का आयोजन आरम्भ किया.इसके तहत इंदौर जिले के कई गाँवों में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई ग्राम हितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई.
मालवा विकास यात्रा – वर्ष 2006 में सम्पूर्ण मालवांचल (जिसमें इंदौरउज्जैनदेवासशाजापुर भी शामिल है)के विकास और उन्नति के प्रति जागरूकता विकसित करने के उद्देश्य से मालवा विकास यात्रा निकाली.जिसमें लगभग 350 लोगों के इस दल ने पहले अपने क्षेत्र विस्तृत यात्रा की और फिर यहाँ से विकास के लिए मुख्य बिंदुओं का चयन कर एक पांच सूत्रीय ज्ञापन यूपीए की अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी माननीय श्री राहुल गांधी प्रधानमंत्री राष्ट्रपति व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को सौंपा.
खाद बिजली की समस्या के विरोध में जंगी प्रदर्शन – बिजली एवं खाद-बीज संकट के प्रति राज्य की भाजपा सरकार की लापरवाही और कुशासन के विरोध में 27 नवंबर 2007 को राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटा बिल्लौद में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े चक्काजाम एवं आंदोलन का सफल नेतृत्व किया.भाजपा सरकार के खिलाफ किए गए इस आंदोलन में लगभग 25 हज़ार लोगों ने भाग लिया.
नियमित जनसंपर्क – सम्भवतः श्री पटेल मध्यप्रदेश के पहले ऐसे जननेता है जिन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र और इंदौर के लोगों से सतत संपर्क में रहने के उद्देश्य से एक सर्व सुविधायुक्त अत्याधुनिक दफ्तर की स्थापना की। उनके निवास स्थान पर स्थित इस कार्यालय पर वे तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता जन नायक के रूप में लोगों की समस्या हल करवाते है.इस तरह उनके प्रयासों से कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं का मनोबल और आत्मविश्वास भी बढ़ रहा है और पार्टी का जनाधार भी.
संपर्क –
श्री सत्यनारायण पटेल
नंदी परिसर, ग्राम भिचौली मर्दाना, बायपास रोड इंदौर ((म प्र)
इंदौर कार्यालय – 303मिलिन्दा मेनोर 2 आर एन टी मार्ग सेन्ट्रल माल के सामने इंदौर (म प्र)
0731-2847704
मो. 94250-65599 (कंट्रोल रूम 24 घंटे सेवा 98260-49999)
ई मेल -response@satyanarayanpatel.org